लक्सर।
प्रतापपुर गांव के प्रधान रौनक की पत्नी नीलम द्वारा अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार को प्रार्थना पत्र देकर विगत 1१ जून को हल्का लेखपाल अंजू कंबोज व उसके साथियों द्वारा उसके घर पर आकर उसके पति को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उसके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था। आयोग के आदेश पर लक्सर पुलिस ने आरोपित लेखपाल व उसके अन्य तीन साथियों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर विकासखंड के प्रतापपुर गांव के प्रधान रौनक की पत्नी नीलम ने अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अंजू काम्बोज प्रतापपुर गांव का हल्का लेखपाल है। नीलम द्वारा बताया गया था कि विगत 1१ जून को दोपहर करीब डेढ$ बजे हल्का लेखपाल अंजू काम्बोज अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उसके घर पर आया और उसके पति के बारे में जानकारी की। उसने बताया कि वह सो रहे हैं, और घर पर ही मौजूद है। आरोप है कि इसके बाद हल्का लेखपाल उसके साथी उसके पति के कमरे में घुसने को तैयार हो गया और शोर मचाना शुरू कर दिया कि उसके पति द्वारा श्मशान घाट की भूमि में अवैध खनन कराया जा रहा है।
प्रधान की पत्नी नीलम द्वारा प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उसके पति रौनक ने हल्का लेखपाल को कहा कि उन्होंने इस बाबत उच्च अधिकारियों को पहले ही पत्र भेजे हुए है। आरोप है कि उसके बाद भी हल्का लेखपाल ने अपने साथियों के साथ उसके पति को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उसके साथ मारपीट की। उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की। शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर आ गए। जिन्हें देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही अपने आप को सरकारी नौकरी में होने की बात कह कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चला गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में हल्का लेखपाल अंजू काम्बोज व तीन अज्ञात सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।