हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक दुकान पर छापा मार कर 1 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई पर दुकान पर मौजूद चार लोग फरार हो गए। प्रतिबंधित मांस का सैंपल लेने के बाद फरार हुए चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तंवर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कस्साबान में सावेज उर्फ छोटा की दुकान में शटर गिराकर सावेज, एेश, राजा व एक अन्य ने प्रतिबंध मवेशी का कटान किया है। सूचना पर टीम का गठन कर मौके पर छापा मारा। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दुकान में बनी सीढी से चढ$कर दूसरे मकान की छतों से कूदकर चारों फरार हो गए।
पुलिस ने पीछा करने का भी प्रयास किया। अंधेरा होने की वजह से आरोपी भागने में सफल रहे कोई हाथ नहीं आ पाया। दुकान के अंदर से करीब एक किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। फरार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।