उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

सांसद पोखरियाल ने जाना बाढ़ प्रभावितों का हालचाल

लक्सर।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने लक्सर क्षेत्र में भ्रमण कर बाढ$ पीड़ित लोगों का हालचाल जाना व बाढ से हुए नुकसान की बाबत उनसे जानकारी ली। सांसद ने बाढ पीड़ित लोगों को उनके नुकसान का सर्वे कराकर  उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को लक्सर पहुंचे। जहां उनके द्वारा पहले हरे कृष्णा मंदिर परिसर में बाढ$ प्रभावितों के लिए संचालित संयुक्त रसोई में भोजन व्यवस्था को परखा गया। फिर बाढ$ से ग्रस्त बाजार क्षेत्र का दौरा कर व्यापारी वर्ग से भी नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद उनका काफिला खानपुर क्षेत्र में पहुंचा। जहां क्षेत्रीय पीड़ित किसानों से रूबरू  होकर उनकी फसलों के नुकसान की जानकारी ली गई।  सांसद का बाढ$ के बाद लक्सर क्षेत्र में यह दूसरा दौरा है। उन्होंने किसानों को बाढ के पानी से तबाह हुई फसल का सर्वे कराकर उन्हें इसका उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
बाढ निरीक्षण के दौरान भाजपा सांसद ने बाढ पीड़ित लोगों को बताया कि भाजपा सरकार ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, व स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट आदेश जारी किए है कि जहां पर सडके टूटी है। वहां पर सडके बनाई जाएं, जहां पर नदी का बांध टूटा है वहां बांध की तुरंत मरम्मत कराई जाए तथा बाढ पीडित क्षेत्रों में दवाएं वितरित कराए जाएं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता आेमप्रकाश जमदग्नि और खानपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पवार, जिला पंचायत सदस्य मनीष चौधरी व लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, अजीत चौहान, अनिरुद्ध केवी, राजेंद्र चौधरी, विशाल चौधरी, आदित्य चौधरी, खानपुर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अक्षय पवार, लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा, शिवम त्यागी आदि अन्य कई भाजपा नेता भी उनके साथ मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *