हरिद्वार।
सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 16 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे भारतवर्ष में 35वां सड$क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। यातायात पुलिस, सीपीयू द्वारा सड$क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के मुख्य चौराहों चण्डीघाट चौक, चिन्मय चौक व रानीपुर मोड$ चन्द्राचार्य चौक पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक करने का कार्य कि या गया। जिनमें उपनिरीक्षक सीपीयू विनोद चौहान, अपर उपनिरीक्षक यातायात मुकेश कुमार, रामवीर सिंह, कांस्टेबल विनोद सती द्वारा चंडी चौक पर जागरूकता अभियान चलाकर लगभग 5 वाहन चालकों को यातायात से संबंधित जानकारी दी गई। अपर उपनिरीक्षक यातायात नवनीत त्यागी और सीपीयू उपनिरीक्षक मनोहर सिंह ने चिन्मय चौक पर जागरूकता अभियान और प्रवर्तन कार्यवाही कर जागरूकता अभियान चलाया। सीपीयू उपनिरीक्षक रमेश कुमार और अपर उपनिरीक्षक यातायात वीरेन्द्र पांडेय ने रानीपुर मोड चौक पर अभियान और प्रवर्तन कार्यवाही कर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे बताया कि आेवर सवारी न बैठाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, आेवर स्पीड में वाहन न चलाएं, वाहन के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर का उपयोग करें, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाए। इस अभियान का उद्देश्य सडक सुरक्षा के महत्व को आम जनता तक पहुंचाना और सडक दुर्घटनाआें में कमी लाना है। जागरूकता कार्यक्रम में आमजन ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।