Uncategorized

अंडर 16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में डीएवी बना आेवरऑल चैंम्पियन

हरिद्वार।
जिला बास्केटबल एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवडेल पब्लिक स्कूल में आयोजित अंडर-16 बास्केबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिद्वंदी टीमों को पराजित कर डीएवी पब्लिक स्कूल ने आेवरऑल चंैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि चैंपियनशिप में बालक वर्ग में मुख्य मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार एवं एंजेल्स एकेडमी बहादराबाद के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 57—37 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बालिका वर्ग का फाइनल मैच डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार एवं आचार्यकुलम के बीच खेला गया। जिसमें कड$े मुकाबले में डीएवी की टीम ने 4२—3२ से मुकाबले में जीत हासिल की। मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की और खिलाडि$यों का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि देश ने पिछले कुछ सालों में खेल के क्षेत्र में खूब प्रगति की है। भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम से कई प्रतिभाशाली खिलाड$ी सामने आए हैं और पूरी दुनिया में तिरंगा लहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ$ाते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य भी खेलों को बढ$ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने आेलंपिक 2३६ की मेजबानी के लिए भी दावेदारी पेश की है। जिससे देश में खेलों को और अधिक बढ$ावा मिलेगा। जिला बास्केटबल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने कहा कि यूथ जिला बास्केटबाल चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार के लिए गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, धैर्य, अनुशासन व टीम भावना भी सिखाता है। कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद उत्तराखंड तेजी से खेलभूमि के रूप में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी, उत्तराखंड बास्केटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, शिवडेल स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार बंसल, नित्यम पुरी, गिरीश घिल्डियाल, मनोरम शर्मा, लक्ष्य शर्मा, आलोक चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *