Uncategorized

धर्मनगरी की कनक बनी उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

हरिद्वार।
तीर्थनगरी हरिद्वार की पावन भूमि की एक और बेटी खेल की दुनिया मे सितारा बनने जा रही है। उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम—19 की कप्तानी का मौका इस बार रावली महदूद की कनक टूपरानियां को मिला है। महिला क्रिकेट के क्षेत्र में यह बडी उपलब्धि है।
बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी कनक का प्रारंभिक प्रशिक्षण नवोदय नगर स्थित आक्सफोर्ड कालेज एकेडमी में हुई है। कनक के कोच अनुराग जैन बताते हैं कि कनक शुरू से ही क्रिकेट को समर्पित रही है। जोश,जज्बा, तकनीक व लग्नशीलता के चलते कनक ने सफलता की पहली सीढी चढी है। कनक की सफलता दूसरी लडकियों के लिए प्रेरणा है कि की कम संसाधन के बावजूद मेहनत,परिश्रम से अपनी मंजिल को कैसे पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरी एकेडमी के साथ पूरा क्षेत्र, शहर,जिला कनक पर गर्व महसूस कर रहा है। अनुराग ने कनक की सफलता का श्रैय कनक के माता—पिता को दिया है। उन्होंने बताया की कनक के पिता ने विपरीत परिस्थितियो में भी कनक को खेलने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। कोच अनुराग ने कनक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *