Uncategorized

ज्वलरी व्यापारी के परिवार को जहर देने के मामले में प्लेसमेंट एजेंसी संचालक गिरफ्तार,नौकरानियों की तलाश जारी

Haridwar
ज्वालापुर में बीते सप्ताह नौकरानी द्वारा ज्वलरी व्यापारी के परिवार को जहर देने के मामले में पुलिस जाँच में सामने आया कि नेपाली मूल की उक्त दोनो नौकरानियों को दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट नाम से एजेंसी चला रहे हीरा लामा व उसकी पत्नी द्वारा इस षडयन्त्र के तहत काम के लिए भेजा था। मौका मिलते ही वहां से योजनाबन्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सके। योजनाबद्ध तरीके से परिवार के लोगों को नशीला खाना देकर बेहोशी की नींद में सुला भी दिया गया था। पूरी योजना तब खाक हो गई जब मकान मालिक की बेटी मौके पर उनके घर पहुंच गई। उसके आ जाने के कारण दोनों नौकरानियों को बिना चोरी किए ही वहां से फरार होना पड़ा। ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिल्ली स्थित सूरज प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय से षड़यंत्र के आरोपित एजेंसी संचालक हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल पता जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल
को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया जा रहा है। पुलिस टीमें अब षडयंत्र एवं वारदात में शामिल सभी किरदारों की तलाश के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास कर रही है। कुछ पुलिस टीम आरोपित नौकरानियों को जल्द खोजने के लिए दिल्ली एवं नेपाल बॉर्डर पर ड़ेरा जमाए हुए हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन नेगी चौकी प्रभारी रेल, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल सतवीर सिंह शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *