Uncategorized

उत्तरकाशी आपदा प्रभावितों हेतु शांतिकुंज से दूसरी बार राहत सामग्री रवाना

हरिद्वार।
उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु शांतिकुंज से दूसरी बार राहत सामग्री रवाना की गई। राहत दल अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डा. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के साथ रवाना हुआ। इससे पूर्व भी 7 अगस्त को शांतिकुंज से राहत सामग्री भेजी गई थी। इस क्रम में स्थानीय प्रशासन के आग्रह पर राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी गई है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में गायत्री परिवार पीडितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड$ा है। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकन डा. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि शांतिकुंज परिवार प्रशासन के साथ सतत संपर्क में है और देसंविवि शांतिकुंज समयानुसार सहयोग करता रहेगा। व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि इस बार करीब दो सौ परिवारों के लिए  भेजी गई राहत सामग्री में आटा, चावल, दालें, मसाले, चीनी, बर्तन सेट, व , गरम कपड$े आदि आवश्यक सामग्रियां शामिल हैं। राहत दल का नेतृत्व मंगल सिंह गढ$वाल कर रहे हैं, जो आपदा राहत कार्यों में प्रशिक्षित हैं। उनके साथ कुल 9 सदस्यीय टीम उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *