राष्ट्रीय महिला आयोग के निरीक्षक व एसआई समेत सोलह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
-एसएसपी को ई-मेल भेज कर पंद्रह दिन में मांगा जवाब
-बिना वारंट के महिला के घर रात में तलाशी का मामला
हरिद्वार।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला की शिकायत पर सख्ती दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ई-मेल भेज कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पंद्रह दिन के भीतर कार्रवाई का जवाब मांगा है। महिला के साथ घटना करीब एक महीने पुरानी है। पुलिस कर्मियों ने रात के समय महिला के घर पर दबिश दी थी। दबिश के दौरान महिला दारोगा व कांस्टेबल साथ में नहीं थी। राष्ट्रीय महिला आयोग में दबिश देने वाले निरीक्षक, उपनिरीक्षक समेत सोलह पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत जुर्स कंट्री अपार्टमेंट में रहने वाली महिला राजेश देवी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत पत्र भेज कर कहा कि 5 सितम्बर को उनके फ्लैट पर तत्कालीन ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी, तत्कालीन एसओजी रुड़की प्रभारी समेत सोलह पुलिस कर्मी पहुंचे। घर की तलाशी करने की बात बोली गयी। तलाशी वारंट नहीं दिखाया। पुलिस कर्मियों ने गाली—गलौच की व धक्का—मुक्की की गयी। घर में दबिश देने आयी पुलिस टीम के साथ कोई महिला दारोगा व महिला कांस्टेबल भी नहीं थी। महिला उत्पीड़न व ज्यादती की गुहार लगाने वाली महिला के शिकायती पत्र को राष्ट्रीय महिला आयोग ने गंभीरता से लेते हुए बिना वारंट के घर दबिश देने गए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश एसएसपी को ई-मेल कर भेजे। राष्ट्रीय महिला आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सोलह दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही पंद्रह दिन में जवाब मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग को जिन सोलह पुलिस कर्मियों की शिकायत की गयी है उनमें एक निरीक्षक, उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र, चमन, कांस्टेबल दिनेश, रवि कुमार, सतवीर सिह, अश्विनी, मनमोहन भंडारी व आठ अज्ञात पुलिस कर्मी शामिल हैं।




















































