उत्तराखंड हरिद्वार

देवभूमि रजत उत्सव 2025 : राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हरिद्वार।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 में प्रतिभाग कर राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह रजत उत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन वीरों को भावांजलि अर्पित करने का अवसर है, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में राज्य के गठन के समय उत्तराखंड सीमित संसाधनों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से जूझ रहा था, लेकिन जनभावना और दृढ़ संकल्प के बल पर आज राज्य विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान केवल प्राकृतिक सुंदरता से नहीं, बल्कि समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं और आस्था से है। देवभूमि रजत उत्सव उसी गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में गांवों से लेकर शहरों तक, मातृशक्ति से श्रमशक्ति तक, हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने चार वर्षों में लिए गए कठोर निर्णयों को जनहित के निर्णय बताते हुए धर्मांतरण विरोधी, नकल विरोधी, समान नागरिक संहिता जैसे कानूनों का उल्लेख किया। कहा कि सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है।

हरिद्वार के विकास को नई दिशा
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरिद्वार में 186 करोड़ की सीवरेज नेटवर्क परियोजना, 187 करोड़ की पेयजल योजनाएं, मेडिकल कॉलेज निर्माण और लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना की जा रही है। साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, हेलीपोर्ट निर्माण, हरकी पैड़ी से चंडी देवी रोपवे और लालढांग पुल परियोजना पर भी तेजी से काम चल रहा है।

कुंभ 2027 में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला 2027 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एआई रोबोट ने सुनाई डिजिटल इंडिया की गाथा
कार्यक्रम का आकर्षण तब बढ़ गया जब मंच पर एक एआई रोबोट ने “डिजिटल इंडिया” की सफलता गाथा प्रस्तुत की। रोबोट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के तकनीकी विकास की सराहना करते हुए बताया कि आज भारत विश्व का टेक्नोलॉजी हब बन चुका है।

कार्यक्रम में हरिद्वार मेयर किरण जैसल, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, दर्जाधारी मंत्री विनय रुहेला, राज्यमंत्री सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, ओमप्रकाश जमदग्नि, अजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *