हरिद्वार।
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का ग्राम सराय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्रामीणों द्वारा बतायी गयी सड़क, बिजली आदि समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी कराया। ग्राम सराय में मास्टर प्रदीप के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए भाजपा की सरकारें निरंतर काम कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश हित में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए अभिनंदन समारोह के लिए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बिजली कटौती के साथ लाइनों में फाल्ट आदि की समस्याओं से अवगत कराने पर स्वामी यतिश्वरानंद ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर फीडर बदलवाने के लिए कहा। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही फीडर बदलने का काम हो जाएगा। ग्रामीणों के सड$क की समस्या से अवगत कराने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तत्काल काम शुरू कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीष, अरविन्द कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, जगदीश यादव, नूरहसन, अवनीश, पवन यादव, मधुसूदन, विनोद यादव, रमेश सिंह, शीशपाल, प्रतिभा, अजय शर्मा, राजू यादव, रामकुमार यादव, अंकित शर्मा, चेतन यादव, कलीम, आरिफ, संदीप यादव, अमित यादव, विनीत यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





















































