Uncategorized

अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन, कितना असरदार

जनपद में अवैध खनन पर 8 स्टोन क्रेशर सीज करते हुए ई रवन्ना पोर्टल को बंद किया गया
-राज्य को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: डीएम
हरिद्वार।
सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाने वालों के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए राजस्व तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी के निर्देश दिए। संयुक्त टीम द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। संयुक्त टीम द्वारा तहसील लक्सर क्षेत्र स्थित स्टोन क्रेशरो पर शुक्रवार की देर रात्रि तक की गई छापेमारी में अवैध खनन एवम् भंडारण करने वाले 8 स्टोन क्रेशरों किसान स्टोन केशर ग्राम महतोली,  गणपति स्टोन क्रेशर ग्राम जवाहर खान उर्फ झीवर हेडी, वानिया स्टोन क्रेशर ग्राम महतोली, तुलसी स्टोन क्रेशर ग्राम मुजफ्फरपुर गुजरा, सूर्या स्टोन क्रेशर ग्राम मुजफ्फरपुर गुजरा, दून स्टोन क्रेशर ग्राम महतोली, शुभ स्टोन केशर, ग्राम मुजफ्फपुर गुजरा, नेशनल एसोसियेट ग्राम मुजफ्फपुर गुजरा को सीज करते हुए ई-रावन्ना पोर्टल भी बंद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन एवम् भंडारण के विरुद्ध चल रही कार्यवाही जारी रहेगी और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

बीते दो माह में खनन मंडी भोगपुर क्षेत्र लक्सर में अवैध खनन का बोलबाला रहा, तीन स्टोन क्रेशर कुछ लोगो के टारगेट पर रहे, जिनकी वीडियो भी कई बार शोसल मीडिया पर वायरल होती रही, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिक वरदहस्त प्राप्त होने के बाद ये वाटर रिसाइक्लिंग के नाम पर ली गयी अनुमति की आड़ में जितने भंडारण की अनुमति दी गयी थी उससे कही अधिक खुदाई की गई, गंगा प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी सब परेशान थे, प्रतिदिन क्रेशरों में लगे खनन भंडारण के पहाड़ों की, खुदाई करती पोकलैंड मशीन, लोडर, जेसीबी, ओवरलोड डंपर आदि की वीडियो वायरल की गई, स्थानीय प्रशासन द्वारा एक आध, ट्रैक्टर, डंपर को समय समय पर पकड़ कर कार्रवाई कर इस वरदहस्त प्राप्त अवैध खनन को जारी रहने दिया। इतना ही नही, जब पर्यावरण प्रेमियो द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की। अब देखना होगा कि लाइम लाइट में रहे तीन स्टोन क्रेशरों पर कितनी कारवाही की जायेगी..? हालांकि जिलाधकारी कार्यालय से जारी की गई लिस्ट में दो क्रेशरों के ही नाम दिए गए है, शायद तीसरे स्टोन क्रशर पर जाने वाला रास्ता ही वाटर रीसायकल की भेंट चढ़ गया है जिसके चलते करवाई करने वाली टीम वहां तक नही पहुच पायी होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *