हरिद्वार पुलिस ने नवरात्रि के अवसर पर ऑपरेशन रिकवरी के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिडकुल पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से 70 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹14.68 लाख है। इनमें से कुछ फोन सिडकुल की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों और कुछ स्थानीय निवासियों के थे।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई। जनता ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि लावारिस मोबाइल मिलने पर उसे नजदीकी थाना, चौकी या साइबर सेल में जमा करें।
पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
हेड कांस्टेबल विवेक यादव
हेड कांस्टेबल 324 देवेंद्र चौधरी
महिला कांस्टेबल 1209 निधि
हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास नवरात्रि के पर्व पर जनता के लिए एक विशेष सौगात है।





















































