Uncategorized

खतरे के निशान से डेढ मीटर नीचे बह रही गंगा, निचले इलाकों में हाई अलार्ट

हरिद्वार।
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ$ोतरी हो रही है। हरिद्वार में गंगा 29१.5 मीटर पर बह रही है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस और प्रशासन की और से गंगा तटों के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग की आेर से भी बारिश को लेकर 2 दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ$ गया है। भीमगौडा बैराज पर गंगा उफान पर दिख रही है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो गंगा का जलस्तर वाॄनग लेवल पार कर सकता है।
यूपी ङ्क्षसचाई विभाग के अधिकारी भीमगोडा बैराज से गंगा के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीआे भारत भूषण शर्मा ने बताया कि गंगा का जलस्तर वर्तमान में 29१.5 मीटर है। जबकि चेतावनी स्तर 29३ मीटर और खतरे का निशान 29४ मीटर पर है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ निरंतर संपर्क कायम किया गया है। फ्लड कंट्रोल रूम भी चौबीस घंटे कार्य कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *