हरिद्वार।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्याआें के विरोध में संघर्ष समिति व पहाड$ी महासभा ने गोविन्द घाट पर शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व दीपदान किया गया। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने केंद्र सरकार से 26 पर्यटकों की हत्या के बदले 2600 पाकिस्तानियों की हत्या किए जाने की मांग की। पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग भी की। इस दौरान पहाड$ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि आतंकियों ने जैसा हमला इजराइल पर किया था और जिस भाषा में इजरायल ने आतंकियों और उनके आकाआे को जवाब दिया था उसी भाषा में भारत को भी पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, केपी काला, डीएन जुयाल, घनश्याम मिश्रा, भोपाल सिंह बिष्ट, भगवान जोशी, प्रताप सिंह थपलियाल, विष्णु दत्त सेमवाल, शोभा पटवाल, पुष्पा चौहान, डीपी थपलियाल, वीरेंद्र घिल्डियाल, जोगेंद्र बड$ाकोटी, अंजू उप्रेती, गौतम डोबरियाल, भूपेंद्र बंदूनी, राजीव पंत, ललित पंत, टीएस रावत, महीपत सिंह नेगी, योगेंद्र नेगी, विजय जोशी, ललित जोशी, महेश काला, मटर सिंह नेगी, विज सिंह नेगी, भगवती प्रसाद सती आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की