हरिद्वार। शिवलिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के महेश प्रताप राणा ओर भाजपा के राजीव शर्मा के बीच कांटे का मुकाबला रहा। सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होने के समय से भी कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा प्रत्याशी छोटी छोटी बढ़त ओर घटत के साथ सुर्खियों में बने रहे। दिनभर हर वार्ड की मतदान पेटी खुलते ही जहां वार्ड में भाजपा सभासद प्रत्याशी लगातार जीत दर्ज करते रहे वही पालिका के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा को ठिठुरन भरे सिन में भी पसीने छूट रहे थे। वार्ड 12 में भी जहां भाजपा की प्रत्यासी ने जीत की वही राजीव शर्मा 293 वोट से पीछे चल रहे थे। बावजूद इसके जिस वार्ड 13 नवोदय नगर में इस बार राजीव शर्मा का सबसे अधिक विरोध सभासद का टिकट गलत देकर विरोध जताया जा रहा था। उसी वार्ड 13 में निर्दलीय सभासद दीपक नोटियाल ने जीत दर्ज की तो वही प्रथम अध्यक्ष ने अपने प्रतिद्वंदी को करीब 2हज़ार वोट से हराकर दूसरी बार अध्यक्ष पड़ हांसिल कर लिया है।
वार्ड 13 दोबारा बना संजीवनी
उल्लेखनीय है कि शिवलिकनागर नगर पालिका में राजीव शर्मा का पिछले चुनावों में भाजपा की अंतर्कलह के चलते शिवलिक नगर से कम वोट मिले था, ओर वह हार के करीब थे तब नवोदय नगर ने उन्हें जीताकर शिवलिक नागरनक प्रथम अध्यक्ष का पद दिया था, वही नवोदय इस बार भी
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में अध्यक्ष पद हेतु परिणाम
कांग्रेस 10199
बीजेपी 12157
1958 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
वार्ड 1 बीजेपी के वीरेंद्र अवस्थी जी जीत जगाए
वार्ड 2 बीजेपी के पंकज चौहान जीत गए है
वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन जीत गई है
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते
वार्ड 5 से शीतल पुंडीर भाजपा जीती
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश जीते
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते
वार्ड 8 सुभाषनगर से भाजपा के राजकुमार यादव जीते
वार्ड 9 से भाजपा के राधेश्याम
वार्ड 10 से भाजपा के रमेश पाठक
वार्ड 11 से अरुणा देवी भाजपा
वार्ड 12 से गरिमा सिंह भाजपा
वार्ड 13 से दीपक नौटियाल निर्दलीय