तीन निर्दलीय प्रत्याशी जीते
शिवालिकनगर पालिका की 13 में से 11 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। जिनमें से 8 पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं लेकिन अध्यक्ष पद पर मुकाबला चल रहे अंतिम चरण तक रोचक बना हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश राणा अब भी मामूली बढ़त से राजीव शर्मा पर भारी बने हुए हैं। माना जा रहा है कि यहां कांटे की टक्कर में अध्यक्ष सीट का फैसला होगा। अबतक मिले नतीजों में
शिवालिक नगर
वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र
वार्ड 2 से भाजपा के पंकज
वार्ड 3 से निर्दलीय नूतन वर्मा
वार्ड 4 से बीजेपी के हरिओम चौहान
वार्ड 6 से निर्दलीय बृजलेश
वार्ड 7 से निर्दलीय रॉबिन जीते
वार्ड 8 से भाजपा के डॉ राजकुमार यादव
वार्ड 9 से भाजपा के राधेश्याम
वार्ड 10 भाजपा के रमेश पाठक
वार्ड 11 भाजपा की अरुणा देवी
वार्ड 12 से भाजपा की गरिमा सिंह ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष सीट पर बढ़त लेकर चल रही कांग्रेस के हाथ अभी कोई वार्ड नहीं आ सका है।