Skip to content
भोजन माताओं ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया
लक्सर।
राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोइया एकता मंच ट्रस्ट कि कर्मचारियों ने सरकारी शिक्षकों पर भोजन माता के साथ मनमानी करने और उनसे शौचालय साफ कराने के साथ ही झाड़ू लगवाने का आरोप लगाया है।
लक्सर एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने अपना रुका हुआ मानदेय जारी किए जाने सहित 13 मांगे पूरी की जाने की मांग करते हुए उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही भोजन माता के साथ हो रही मनमानी को खत्म नही किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेगी।
मंगलवार को लक्सर तहसील क्षेत्र की भोजन माताओं का गुस्सा फूट पड$ा। नाराज भोजन माताओं ने राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोइया एकता मंच ट्रस्ट के बैनर तले ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल कटारिया के नेतृत्व में लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि भोजन माताओं के साथ स्कूल के शिक्षकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कई बार तो सरकारी टीचर भोजन माताओं के साथ गलत हरकत भी करते है। लेकिन उनके द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है। विरोध करने पर शिक्षक उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी तक देते है। उनका कहना था कि शिक्षकों द्वारा भोजन माताओं से शौचालय साफ कराया जाता है व स्कूल में झाड$ू लगवाई जाती है। इसके अलावा उन्होने निष्कासित भोजन माताओं को रखे जाने की मांग की है और साथ ही रसोई माता का रुका हुआ मानदेय जारी किए जाने की भी मांग की है। कहा कि स्कूलों में अध्यापकों की मनमर्जी के मुताबिक खाना बनता है मिड डे मील का कोई भी पालन नही किया जा रहा है। स्कूल में तैनात भोजन माता के साथ कोई दुर्घटना होने पर उनका 5 हजार का बीमा कराए जाने की मांग की है और उनका मानदेय तीन हजार से बढ़ाकर 15 हजार किए जाने की मांग भी की गई है ताकि वह अपना घर चला सके और उन्होंने अनावश्यक रूप से भोजन माताओं को न हटाए जाने की भी मांग की है। उनका कहना था कि 6 वर्ष पूरे हो जाने पर भोजन माता को पेंशन भी दी जानी चाहिए साथ ही उन्होंने शिक्षकों व अधिकारियों के बच्चों की अनिवार्यता सरकारी विद्यालयों में किए जाने की मांग की ताकि मिड डे मील व्यवस्था सुधर सके। उनकी छुट्टी का वेतन भी भोजन माता को दिए जाने की मांग की। उन्होंने इस बाबत एसडीएम के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी हरिद्वार व मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र भेजा है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल कटारिया, जिला अध्यक्ष अनीता देवी के अलावा कविता, अरुण, शोभा, गीता, काजल, राजकुमारी, फरजाना, सावित्री, फातिमा, बृजेश, रजनी, पूनम, शिवानी आदि अनेक कर्मचारी शामिल रही।