Uncategorized

बीते कई दिनो से काली पटटी बांध कर जता रहे रोष आउटसोर्स कर्मचारी

आउटसोर्स कर्मचारियों ने पत्र देकर की तीन माह के वेतन भुगतान की मांग
लक्सर।
आउटसोर्स कर्मचारियों ने लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र देकर उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नही दिए जाने का आरोप लगाया है। आर्थिक तंगी से जूझने के कारण शीघ्र ही उन्हें वेतन दिए जाने की मांग की है। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले अनेक कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक अहमद को बताया कि आउटसोर्स कार्मिको को पिछले तीन महीने से वेतन नही मिल पा रहा है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है और उन्हें परेशानी उठानी पड$ रही है। कर्मचारियों का कहना था कि उनके पास पैसा न होने की वजह से वह आर्थिक व मानसिक परेशानी से गुजर रहे है। उनका वेतन अभी 15 जून तक भी नही आया है और इससे पहले भी तीन माह का वेतन रुका हुआ है। बताया कि वह पिछले तीन दिनो से काला फीता बाजू पर बांधकर रोष प्रकट कर रहे है और आगे भी फीता बांधकर वेतन के लिए रोष प्रकट करेगे। इस मौके पर पत्र देने वालों में सोहनलाल तंवर, आशीष शर्मा, चंद्र मोहन, डा. अशोक, डा. मंजीत, डा. कविता, अरविंद गुप्ता, अनीमा, शुभम, अनुज, रितु आदि अनेक कर्मचारी शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *