लक्सर।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वन्य संरक्षित जीव कछुए का शिकार करते एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तथा उसके पास से 3 किलोग्राम मांस व उसके शाररिक अंग तथा उपकरण भी बरामद किए है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा क्षेत्र के निरंजनपुर रायसी में बंगाली डेरा के पास खाली खण्डर में एक व्यक्ति को वन्य संरक्षित जीव कछुए को मारकर उसके मांस व अंग को काट छाट करते पकड लिया गया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मौके पर करीब 30 किग्रा कछुए के मांस व शाररिक अंग व उपकरण दो भाले व एक छुरी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के विरुद्व कोतवाली लक्सर में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपित ने अपना नाम पता काम सिंह पुत्र मांगा निवासी निरंजनपुर बंगाली डेरा कोतवाली लक्सर बताया है। पुलिस द्वारा आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
















































