हरिद्वार।
जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वन हेतु 12 जून को रन अगेंस्ट ड्रग्स दौड का आयोजन विकास भवन रोशनाबाद हरिद्वार से स्पोर्टस स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार तक किया गया। इस दौड में अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग तथा ओपन आयु वर्ग के अन्तर्गत समस्त आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त दौड$ में हर वर्ग से प्रथम तीन पायदान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज जिला कार्यालय में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओ को मेडल, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओ की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ साथ जिस खेल में उन्हें रुचि है उसमें कडी मेहनत एव लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करे। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहते हुए एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा।
इस दौड में अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नीरज पुत्र सुल्ली द्वितीय स्थान वंश कटारिया पुत्र सतीश तृतीय स्थान मानस पुत्र संजीव कुमार व अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नेहा पुत्री आनंद सिंह बगडबाल द्वितीय स्थान दिया पुत्री पप्पू राम तृतीय करीना पुत्री ओमप्रकाश। ओपन वर्ग में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान शेर अली पुत्र इस्लाम अली द्वितीय मोईन पुत्र अली शेर तृतीय आलोक पुत्र संजू प्रजापति व महिला वर्ग में प्रथम स्थान श्रद्धा पुत्री शशी कुमार द्वितीय दीपा पुत्री मदन राम तृतीय सलोनी पुत्री अमर सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर यशवन्त सिंह (प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी) एवं शावाली गुरूंग (जिला क्रिडा अधिकारी) ,प्रतिभागी छात्र छात्राओ सहित विभाग के अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।