हरिद्वार।
खराब मौसम के चलते भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास पेड$ गिर गया। पुलिस के मुताबिक दो बहनें चपेट में आ गई। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल हो गई जिसे हायर सेंटर रैफर किया गया है।
मंगलवार शाम सैक्टर-1 से भगत सिंह चौक की तरफ आने वाले मार्ग पर गांधी चौक के निकट एक विशाल पेड सडक पर आ गिरा। जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो लडकियां आ गई। जिसमें एक लडकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी गम्भीर घायल हो गई। मृतक की पहचान आंचल के रूप में हुई। जबकि सोनिया गम्भीर घायल बताई जा रही है। जिसे हायर सैटर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि दोनो लडकिया बहने थी और टिबडी की रहने वाली है। दोनो को जिला अस्पताल भेजा गया जहां बताया कि आंचल की पहले ही मौत हो चुकी थी। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि पेड को हटाया जा रहा है। पुलिस टीम अस्पताल में पहुंच गई है। जहां घायल को हायर सेंटर भेजा जा रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि भेल रोड पर पेड गिरने की घटना कोई नई बात नही है। दो वर्ष पूर्व खराब मौसम के दौरान पेड गिरने से एक आटो सवार की मौत हो गई थी जबकि आटो में सवार कई सवारी भी बुरी तरह घायल हो गई थी। इससे पूर्व भी स्कूटर सवार दो लोग बुुरी तरह घायल हो गए थे।