योग को प्रतिदिन की दिन चर्या बनाकर उसके अनुसार चलेंगे तो स्वस्थ्य रहेगा शरीर: डा. बेबी
– आंगनबाड़ी केंद्र टिकौला, बहादराबाद में बच्चों व उनकी माताओं को कराया गया योग का अभ्यास
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम के लाभार्थी बच्चों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम टिकोला, बहादराबाद पर बच्चों व उनकी माताओं के साथ योग का अभ्यास किया। डॉ. बेबी द्वारा हमारे जीवन में योग के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया गया। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से शरीर स्वस्थ्य रहता है। योग कई बीमारियों को दूर करता है। इसलिए हमे अपने जीवन में योग को महत्व देना चाहिए। योग को प्रतिदिन की दिन चर्या बनाकर यदि उसके अनुसार चलेंगे तो कई बीमारियां जो असाध्य होती हैं वह भी खत्म हो जाती है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु कार्य किया जाता है। अतः इन बच्चों को कुपोषित व अतिकुपोषित श्रेणी से बाहर लाने में योग अहम भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी पिंकी, सपना, सुनीता ने सहयोग किया ।