Uncategorized

हर् मिलाप को मिलेगी मुर्दाघर की दुर्गंध से निजात.. जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्यवाही के आदेश

हरिद्वार।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरमिलाप जिला चिकित्सालय तथा चैनराम महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले गरीब एवम् निःसहाय व्यक्तियों को जरूरत की सभी दवाईयां उपलब्ध हों। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर्स की नेम प्लेट लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने मोर्चरी की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु 5 डीप फ्रीज तत्काल जेम पोर्टल से खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने डीप फ्रिजर खरीदने तथा सही से स्थापित करने की व्यवस्था हेतु 10 लाख रुपए की धनराशि मौके पर ही स्वीकृत की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों तथा उनके तीमारदारों से बातचीत की तथा चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न उपकरणों के निरीक्षण के दौरान उपकरण सही करने वाली अनुबंधित फर्म तथा उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि फर्म द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर तत्काल नोटिस जारी किया जाए तथा उच्चाधिकारियों को भी लिखित में अवगत कराया जाए। उन्होंने ईसीज, रेडियोलॉजी, गाइनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक वार्ड, डेंगू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज, डॉ. आरवी सिंह आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिला हॉस्पिटल हर मिलाप चिकित्सालय में वर्षों से डीप फ्रीजर खरीदने की मांग होती रही है क्योंकि जिला चिकित्सालय में ही पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है जहां हर तरीके की डेड बॉडीज रखी जात जिला चिकित्सालय में ही पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है जहां हर तरीके की डेड बॉडीज रखी जाती है जिनकी दुर्गंध से आसपास का क्षेत्र प्रदूषित होता रहता है गर्मियों में ही यह स्थिति बढ़कर कई गुना हो जाती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *