नगर निगम ने जेसीबी की सहायता से पीठ बाजार से हटवाया अतिक्रमण
हरिद्वार।
नगर आयुक्त नन्दन कुमार के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने ज्वालापुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने एक दर्जन से अधिक दुकानों के सामने से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के विरोध के कारण अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकना पड$ा। व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कही। वहीं निगम बाजारों में किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करने की तैयारी में है। जिसको लेकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को नगर आयुक्त नन्दन कुमार के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने ज्वालापुर पुलिस के साथ ज्वालापुर के पीठ बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने नालों व सड़कों पर किए गए करीब एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। साथ ही कई दुकानों के बाहर अवैध रूप से डाली गई टीन शैड को भी हटाया गया। इस दौरान व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों का विरोध देखने को मिला। व्यापारियों ने टीम से अतिक्रमण को स्वयं हटाने का समय मांगा।
सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने बताया कि व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा है जिस पर उन्हें समय दिया गया है। उनकी मांग पर बाजारों में जहां—जहां अतिक्रमण किया गया है उस पर टीम को निशान लगाने के निर्देश दिए गए है। अगर व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो आगे कार्रवाई की जाएगी। अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन कुमार, अतिक्रमण प्रभारी आदित्य, क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक सहित पुलिस टीम शामिल रही।