-एक हफ्ते में गोकशी व ड्रग्स बेचने के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार
पथरी/पुष्पराज धीमान।
अपराध की दुनिया में महिलाओं की एंट्री पथरी पुलिस के लिए चुनौती का सबब बन गई है। पथरी क्षेत्र के कासमपुर बोडाहेडी गांव में गोकशी के सर्वाधिक मामले सामने आते हैं। हैरानी की बात तो तब हुई जब पिछले हफ्ते पथरी पुलिस ने गोकशी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया तो वही, तीन दिन पहले नशे के कारोबार से जुड़ी एक महिला को ड्रग्स बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।
अपराध की दुनिया में महिलाओं की होती एंट्री जहां एक तरफ पुलिस के लिए चुनौती है तो वही समाज के लिए एक चिंता का विषय भी है। देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के निर्देशों के चलते लगभग सभी थाना क्षेत्र में गांव गांव जाकर नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक और सामाजिक नुकसान को अवगत कराने के लिए गोष्ठी और बैठके भी आयोजित कर रही है। गोकशी और नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार पुलिस जबरदस्त अभियान चला रही है। अब इसे सफलता कहे या असफलता कि अपराधियों मे खौफ नहीं बैठा पा रहा कासमपुर बोडाहेडी में एक हफ्ते के अंदर गोकशी के दो मामले आ चुके हैं। पथरी थाने की कमान संभाल रहे मनोज नौटियाल एक व्यवहारिक व्यक्ति ईमानदार सशक्त और निडर पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। मगर पथरी क्षेत्र में नशाखोरी करने और गोकशी करने वालों के रोज आते मामले तो यह बताने के लिए काफी हैं कि वह अभी तक तेज तरार पुलिस अधिकारी मनोज नौटियाल की कार्यशैली से वाकिफ नहीं हुए या उन्हें अभी कराया नहीं गया। इसके संबंध में जब पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल से बात की गई तो उन्होंने कहा हम अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और हम एक दिन नशाखोरी और गो तस्करी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने में कामयाब हो जाएंगे। एक दिन गैरकानूनी काम करने वालों को घुटने टेकने ही पडेगे।



















































