पथरी।
हाल ही में आपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत द्वारा की गई पाकिस्तान के दुर्गति के बाद भी भारत में रहकर भारत से गद्दारी करने वाले भी कोई कम नहीं है। देश का नमक खाने के बाद भी अपने देश का विरोध कर रहे हैं धार्मिक उन्माद में खोए एक युवक ने भारत के विरोध और पाकिस्तान का समर्थन से संबंधित एक वीडियो इंस्टाग्राम आईडी के स्टेटस पर लगाया बहादुरपुर जट निवासी जीवेंद्र तोमर ने पथरी थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध ताहिर देते हुए कहा की आरोपी द्वारा एसे स्टेटस का प्रयोग करने से देश की अखंडता और आपसी भाईचारा पर प्रतिकूल प्रभाव पड$ सकता है। उसके एेसे कृत्य से लोगों के बीच गुस्सा पनप रहा है। पथरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। आरोपी वसीम निवासी एकड$ कला को गिरफ्तार कर लिया और स्टेटस लगाने के लिए प्रयोग किए गए मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया।