उत्तराखंड हरिद्वार

हाथियों ने गन्ने के खेत में घुसकर किसान की फसल को उजाडा

लालढांग।
चिडियापुर वन रेंज के अंतर्गत ग्राम लाहरपुर में बुधवार की देर रात्रि हाथियों ने गन्ने के खेत में घुसकर उत्पात मचाया। लगभग दो तीन  बीघा खेत में खड$े गन्ने को हाथियों ने पैरों तले रौंद डाला। किसानों ने वन विभाग से मुआवजा दिलवाने  की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वन विभाग चिड़ियापुर रेंज के अंतर्गत लाहरपुर गांव के किसान शेर सिंह सैनी के खेत में गन्ने की फसल खड़ी हुई थी। जिसमें बीती रात  हाथियों ने खेत में घुसकर  गन्ने की फसल लगभग दो से तीन बीघा खेत को अपने पैरों तले तथा कुछ को सूंड से उखाड$ कर तहस—नहस कर दिया है ।
किसान शेर सिंह सैनी बीमार होने के कारण बुधवार को खेत की रखवाली करने नहीं पहुंच सका था। जिससे मौका देखकर हाथियों ने खेत में घुसकर किसान की खून पसीने से सींचकर रखवाली कर हरी भरी गन्ने की  फसल को उजाड  दिया। किसान द्वारा इसकी सूचना वन विभाग की चिड़ियापुर रेंज को दी गई सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गन्ने के खेत का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
शेर सिंह सैनी, ऋषिपाल सिंह सैनी, तेजराम सैनी, अजीत सैनी, जसपाल सैनी, सोनपाल सैनी, राहुल सैनी आदि किसानों का कहना है उनके  लाहरपुर में वन सीमा से लगे किसानों के खेतों में  गांव में वन विभाग व गांव की लगती सीमा पर समय—समय पर गश्त लगाकर हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोक कर ग्रामीणों को सुरक्षा देने की वन विभाग से मांग की है।  चिड़ियापुर रेंज के उप वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार का कहना है लाहडपुर में किसान शेर सिंह के खेत में हाथी के द्वारा हुए नुकसान का मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने आंकलन कर उचित मुआवजा दिलवाने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *