लक्सर।
रायसी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दून एक्सप्रेस की चपेट में आकर रायसी रेलवे स्टेशन पर एक स्थानीय निवासी 4१ वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें रायसी गांव निवासी करीब 41 वर्षीय कन्नौज पुत्र दयाराम की दर्दनाक मौत हो गई। लक्सर जंक्शन के राजकीय रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा बताया गया कि विभाग को रायसी रेलवे स्टेशन पर रन ओवर अथवा हावड़ा से ऋषिकेश जा रही दून एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट मे आकर किसी व्यक्ति की मौत संबंधित सूचना प्राप्त हुई थी। वही सूचना प्राप्त होते ही राजकीय रेलवे पुलिस और रायसी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की बाबत सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक मृतक ग्रामीण सुबह सवेरे घर से निकला था, हालांकि मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। बताया गया है कि उक्त दुर्घटना की सूचना हावड़ा से ऋषिकेश जा रही दून एक्सप्रेस रेलगाड$ी के लोको पायलट द्वारा प्राप्त हुई थी। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।