उत्तराखंड हरिद्वार

एकम्स के कर्मचारियो ने जवान की जीवन रक्षा को किया रक्तदान

 

हरिद्वार।
के न्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान की सडक दुर्घटना में गम्भीर घायल होने और तुरंत 15— 2 यूनिट ब्लट की तुरंत उपलब्धि की मांग पर एकम्स के कर्मचारियो ने हिमालयन हास्पिटन जाकर रक्त दान कर किया।
सिडकुल स्थित एक्मस ड्रग्स एंडफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को गुरूवार सुबह जानकारी मिली कि रैपिड एक्शन फ ोर्स के जवान राहुल विश्नाई(4) सडक दुर्घटना में बुरी तरह घायल को गया। दुर्घटना में उसे अपनी दोनो टांगे गंवानी पडी। शरीर से अधिक रक्त बहने के कारण उन्हें जान का खतरा भी बनने लगा था। जिसके चलते उनका आपरेशन कर जान बचाने को 15 से 2 यूनिट ब्लड की आवश्यक्ता है। जवान को रक्त की आवश्यक्ता की जानकारी मिलते ही सिडकुल स्थि एक्मस ड्रग फ ार्मा कम्पनी के 17 कर्मचारियो ने तुरंत जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हास्पिटल पहुंचकर सीआरपीफ  के जवान राहुल विश्नोई की जान बचाने के लिए रक्त दान किया। इस अवसरपर एकम्स परिवार के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने कहा कि एकम्स सदैव ही राष्ट्र और समाज के उत्थान हेतु प्रयासरत रहता है। एकम्स परिवार के सदस्यों द्वारा एक रैपिड एक्शन फॉर्स के सदस्य की जीवन रक्षा हेतु किया गया यह प्रयास, एकम्स परिवार के सामाजिक सहयोग एवं उत्थान के संकल्प की प्रतिकृति है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *