व्यवसायी गोलीकांड में पंजाब से दो शूटर गिरफ्तार
पुलिस टीम ने एक हजार से अधिक सीसीटीवी खंगाले
हरिद्वार।
दस दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में होटल व्यवसायी पर भाड़े के शूटरों ने लंदन से मिली सुपारी पर घटना को अंजाम दिया। फायर मिस होने पर होटल व्यवसायी की जान बच गई। गोलीकांड के पीछे पंजाब के दो गैंगवार की लड़ाई सामने आई। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत कर गोली मारने वाले दो शूटरों को पंजाब से गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम को करीब एक हजार सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सफलता मिली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर व्यवसायी गोलीकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दो जून को कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि खड़खड़ी सूखी नदी पुल के पास अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने होटल व्यवसायी जो रोहतक हरियाणा का निवासी है को गोली मारी गयी। घायल होटल व्यवसायी अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सांपला रोहतक हरियाणा के रुप में हुई। घायल के पिता सत्यवान पुत्र जिले सिह निवासी गांव सापंला जिला रोहतक हरियाणा ने मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली नगर एवं सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन कर गठित टीम को प्रकरण का पूरा सच सामने लाने एवं आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए। आरोपियों की तलाश में जुटी टीम ने घटनास्थल से लेकर मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अम्बाला, यमुनानगर हरियाणा, लुधियाना, फगवाड़ा पंजाब, हरियाणा, पंजाब तक के लगभग 10 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला तथा मुखविर तंत्र को अलर्ट कर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए प्रयास शुरु किए। 1१ जून को आरोपी मानव हंस व गोरव कुमार को खोधडा रोड जिला फगवाडा पंजाब से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार तथा फरार हिमांशू सूद व बाबी तथा शम्मी खान नन्दू उर्फ कपिल सांगवान गैंग के सदस्य है। नन्दू उर्फ कपिल वर्तमान मे लन्दन मे है । नंदू व मंजित महल गैंग मे आपस में टकराव है । मजित महल ने वर्ष 2१६ मे नन्दू उर्फ कपिल सागवान के जीजा डाक्टर उर्फ सुनील की हत्या कर दी थी। तब से दोनो गैंग के बीच लगातार गैंगवार चल रहा है । मंजित महल गैंग का सदस्य गौरव उर्फ लक्की जो कि अभी वर्तमान मे झज्जर हरियाणा जेल मे बन्द है। गौरव के मामा का लड़का अरुण उर्फ सुखा इस केस में गौरव की कोर्ट मे पैरवी कर रहा है । इसी रंजिश के तहत नन्दू ने विदेश से अरुण की सुपारी अपने गैंग सदस्य हिमांशु सूद को दी थी । हिमांशू सूद पर पूर्व मे पंजाब मे काफी मुकदमे दर्ज है । इसी हत्या की प्लानिंग के तहत हिमांशु को पिस्टल व वाहन उपलब्ध कराये गये थे । प्लानिंग के तहत हिमांशु, बाबी, गौरव मानव, व शम्मी खान ने मिलकर अरुण की जानकारी की व हिमान्शु, बाबी, गौरव लुधियाना से दो पिस्टल लेकर आये थे। एक जून रात को मानव हंस व शम्मी खान पंजाब से बाईक लेकर हरिद्वार आये थे। हिमान्शु ने पहले से ही होटल सन व्यू की फोटो भेजकर बताया था कि यहां कमरा लेना है। फिर कुछ समय बाद हिमांशु, बाबी, गौरव टाटा नैकसोन कार से रुडकी तक आये थे। रुडकी से शम्मी खान बाईक से हिमान्शु, बाबी को लेकर होटल सन व्यू आया था। यह सभी आपस मे जंगी एप्प से सम्पर्क मे थे जिससे करल ट्रेस न हो । दो जून हिमांशु, बाबी, मानव बाईक से अरुण की रैकी कर रहे थे तथा शम्मी खान पैदल रैकी कर रहा था । हिमांशु, बाबी के पास पिस्टल था । घटना के दिन हिमांशु ने अपने पिस्टल से अरुण पर फायर किया तो वह मिस हो गया। उसके बाद बाबी ने अरुण पर गोली मारी । गोली मारने के बाद शम्मी खान ट्रेन से आेर मानव हंस, हिमांशु, बाबी उसी बाईक से वापस चले गये । पकडे गए मानव हंस पुत्र अजय कुमार निवासी हरगोविन्द नगर थाना सिटी फगवाडा जिला कपूरथला पंजाब व गौरव कुमार पुत्र लक्ष्मी दास निवासी बहराय नवांशहर पंजाब से पूछताछ के बाद वारदात में अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध अलग—अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।