उत्तराखंड हरिद्वार

वन्दना कटारिया स्टेडियम के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी

हरिद्वार।
महानगर कांग्रेस कमेटी का रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम के गेट के बाहर उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस अवसर पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और कांग्रेस नेता वरुण बालियान ने कहा कि रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से सरकार की महिला और दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गयी है। जिस हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया और युवाओं और खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है, उनके नाम पर बने स्टेडियम के नाम बदलना सरकार की महिला खिलाड़ी और दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा जब तक धामी सरकार अपने निर्णय को वापिस लेकर पुन: इस परिसर का नाम वंदना कटारिया के नाम से शासनादेश जारी नहीं करती तब तक कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और तीर्थ पाल रवि ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने विपरीत परिस्थितियों में देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश का नाम रोशन किया और सरकार ने उसकी खेल प्रतिभा को देखते हुए उसके नाम से स्टेडियम का नाम रखा, धामी सरकार ने उसी स्टेडियम का नाम ही बदल दिया। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली और युवा नेता अमरदीप रोशन ने कहा कि जिस बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढाया हो और जो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हो, भाजपा सरकार देश की ऐसी बेटियों को आगे बढ़ाने के बजाए उन्हें हतोत्साहित करने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्षद सुनील कुमार और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाआे—बेटी पढ$ाआे का नारा देती है, दूसरी तरफ एक दलित बेटी के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदलकर बेटियों का अपमान कर रही है। धरना प्रदर्शन में दिनेश कुमार, पूर्व प्रधान नरेश कुमार, वीरेंद्र भारद्वाज, चंद्र शेखर कटारिया, कुंवर सिंह बिष्ट, जावेद, अक्षय नागपाल, जयकिशन नेवली, साजिद, महेंद्र गुप्ता, अतुल गुंसाई, बसंत सिंह, बीएस तेजयान, बलकार सिंह, जिशान, अयान सैफी, अज्जू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *