हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी शिवालिक नगर द्वारा तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना के वीर सैनिकों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित रही। तिरंगा शौर्य यात्रा शहीद तिराहा शिवालिक नगर से अटल वाटिका चौक तक की गई। जिसमें चारों और तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था। शहर का प्रत्येक नागरिक अपने वीर सैनिकों को सम्मान देता दिखाई दे रहा था।
जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा आपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता का उत्सव मनाने तथा हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य पराक्रम को नमन करने का एक अवसर है। आज हम सभी नगर वासी इस शौर्य यात्रा के साक्षी बनते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। इस ऑपरेशन ने यह दिखा दिया है कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा तो उसको इसी तरह का अंजाम भुगतना होगा। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रत्येक देशवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। आज का भारत नया भारत है हमारी सेना ने जिस प्रकार दुश्मन को मुंहतोड$ जवाब दिया है यह किसी से छुपा नहीं है। वर्तमान समय में देश एक ताकतवर देश की श्रेणी में खड़ा हो गया है। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारा देश किसी भी आतंकवादी चुनौती का मुंहतोड$ जवाब देने में सक्षम है।
भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है हम सबके लिए गौरवान्वित करने करने वाला है आज हमारी सेना ने पाकिस्तान को भारत की ताकत का एहसास भी करा दिया है। भारतीय सेना के द्वारा आपरेशन सिंदूर में आतंकवाद के विरुद्ध की गई इस निर्णायक साहसी कार्रवाई को हम नमन करते हैं। मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने बड़ी संख्या में आए हुए सम्मानित नागरिक का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री पंकज चौहान, अंशुल शर्मा, गौरव रौतेला, अजय मलिक, अशोक उपाध्याय, शौभन दत्ता, राजेश बालियान, अनिता वर्मा, दिनेश सैनी, रितेश गौड, हरिआेम चौहान, प्रणय चौरसिया, चतर सिंह, कुंदन सिंह नेगी, रोहित चौहान, पुरूषोत्तम भारती, विजय, प्रेम सिंह नेगी, संदीप त्यागी, रामराज चौहान, राकेश राणा, महावीर चौधरी , गौ सेवक गोरी, मुकेश शर्मा, श्वेता सिंह, गौरव गुजर, आेपी सिंह, लज्जा राम शर्मा, राजीव, संचित डागर, रिंकु सिंह, नीतु सिंह, बिना कोटनाला, अविनाश रोहिल्ला, मुकेश रावत, प्रवीण शर्मा, नरेंद्र चौहान, सतीश कुमार, विशाल सिंह, अंशिका मिश्रा, प्रमोद डोभाल, पुष्पा पाल, ममता नौटियाल, आशीष रस्तोगी, बबलू गौंड, एस पी बौढियाल, पुष्पेन्द्र गुप्ता, रितु ठाकुर, मनीषा त्यागी, निशा मलिक, रवि वर्मा, आशीष रस्तोगी, अनिल वशिष्ठ, विरेन्द्र बोरी, विवेक चौधरी, शशी भूषण पांडे, मुकेश राणा, भानु प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, अंकित गुजर, सुभाष चंचल, यशौदानंद आेझा, संजय शर्मा, सुरेन्द्र करणवाल, हरकेश चौहान व अनेक राष्ट्र भक्त उपस्थित रहे।