क्राइम हरिद्वार

ट्रेन में युवक पर डंडे से हमला कर मोबाइल लूटा

– पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को जंगल से किया गिरफ्तार

हरिद्वार।
देहरादून से हरिद्वार से ट्रेन से आ रहे यात्री को मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार युवक ने यात्री पर डंडे से हमला कर मोबाइल फोन लूट कर जंगल की तरफ फरार हो गया। पीडि़त की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व चाकू बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट मेें पेश कर जेल भेज दिया।
2१ अप्रैल को  उत्पल कुमार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में देहरादून से हरिद्वार आ रहे थे।  मोतीचूर रेलवे स्टेशन से पहले  जंगल में किसी युवक ने  ट्रेन के दरवाजे के पास डंडे से हमला कर आईफोन एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल फोन लूट कर ट्रे;न से उतर कर जंगल की आेर भाग गया। पीडि़त ने तत्काल जानकारी जीआरपी थाना हरिद्वार को दी गयी। ट्रेन में लूट की घटना  को पुलिस अधीक्षक रेलवेज ने सुश्री अरुणा भारती ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर जंगल में कांबिंग पर लगाया गया। टीम में जीआरपी, आरपीएफ व जीआरपी एसआेजी की संयुक्त टीम ने  पीडि$त को साथ ले जाकर जंगल में कांबिंग अभियान चलाया। जंगल के अंदर एक संदिग्ध दिखाई दिया जिसे देखकर पीडि़त ने पहचान लिया गया।  पुलिस देखकर संदिग्ध जंगल में भाग गया पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को  पकड लिया। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। हमले में इस्तेमाल किया डंडा व एक अवैध चाकू भी मिला। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शिवलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी रामगढ खडखडी हरिद्वार बताया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *