उत्तराखंड हरिद्वार

बिजली पानी की आपूर्ति पर कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका

हरिद्वार।
जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा खडखड$ी चौक पर बिजली पानी की आपूर्ति ठप होने से आमजन को होने वाली परेशानी के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बिजली व जल संस्थान विभाग का घेराव किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली पानी महंगा होने के बावजूद आमजन की पहुंच से दूर है जिसके कारण हरिद्वार की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही अगर जल्द ही कटौती बंद नहीं हुई तो कांग्रेस जन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता राजेंद्र चुटैला और पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड$ रहा है। विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, महासचिव तरूण व्यास, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ,
पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, बलराम गिरी कडक, अजय गिरी, सुभाष कपिल, वीरेंद्र श्रमिक, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष नितिन यादव, हिमांशु राजपूत, इंद्रमणि गोड$, पवन शर्मा, अनुज माहेश्वरी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश दत्त, नारायण सेन, अंकित सूरी, गौरव गोस्वामी, सोनू शर्मा, मोहित अरियाल, रितेश पाण्डेय, गोविंद पाण्डेय, रोहन पासवान, आकाश यादव, वंश, मनोज अग्रवाल, अजय कुमार, राहुल मांझी, केशव काम्बोज आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *