क्राइम हरिद्वार

लॉरेंस के बाद गोल्डी बराड़ के नाम से मांगी रंगदारी

लक्सर।
गोवर्धनपुर के एक डाक्टर से गैंगस्टर गोल्डी बराड के नाम से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड का नाम जुडते ही पुलिस सतर्क हो गई। जबकि पंजाब का गैंगस्टर गोल्डी कई साल से विदेश में बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर निवासी डा. त्रिलोक सिंह चीमा का खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर में नर्सिंग होम है। विदेशी नंबर से उन्हें फोन आया उधर से खुद को गोल्डी बराड बताकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई। डाक्टर ने मजाक समझकर बात को टाल दिया तथा कानूनी कार्रवाई के लिए कुछ नही किया। बल्कि अपने परिचितों को यह बात जरूर बताई।
डा. चीमा ने बताया कि धमकी मिलने की बात सुनकर उसके परिचित उसके पास आए। इसके बाद में उसी नंबर से कल कर उसे धमकी दी गई कि यह लोग जो तुम्हारे पास बैठे है। यह तुम्हारी कुछ मदद नही कर पाएंगे। तुम्हे रंगदारी की रकम देनी पड$ेगी। इसके बाद उसने खानपुर पुलिस व लक्सर पुलिस को उस मामले की जानकारी दी है। खानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते माह हरिद्वार में ही एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस जांच में पकड़े गए 2 आरोपित नशेड़ी निकले। जिनमें से एक रिक्शा चलाता था तो दूसरा चाय की छपड़ी चलाता था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *