हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं की जिला बैठक बंधन पैलेस ज्वालापुर में हुई।
स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हम सभी एक राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता है। राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाली सरकार एवं संगठन के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। बैठक में लोकसभा हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंनेे जिले भर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम को लेकर काम करने वाली पार्टी है। नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे भाई बहनों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का सरकार ने काम किया है।
कार्यकर्ताओं से वादा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत परेशानी होगी। तो मैं आगे चलूंगा, कार्यकर्ता पीछे चलेंगे। त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एनडीए 40 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस प्रत्याशी ढूंढने के लिए भटक रही है। पीएम के निर्देश है की सबसे पहले गरीब, महिला, युवाआें और किसान की चिंता करनी है। भाजपा कांग्रेस पार्टी के 36६ भ्रष्टाचार जनता के बीच गिना कर सत्ता में पहुंची है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनी है। इस दौरान त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को 40 पार का संकल्प दिलाया।
प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 26 तारीख को कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा जमा करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने आगामी 3१ तारीख तक संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि अगले 1 महीने तक सभी कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए अपने—अपने दायित्व को गंभीरता से ले। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए पांचो विधानसभा से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं मे जोश भरने का काम किया और बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार ने देश में अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूत संगठन है। इस संगठन की बदौलत ही हम तीसरी बार कमल खिलाने जा रहे हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा पिछले चुनाव की भांति इस बार भी 400 से अधिक वोट दिलवाकर बढ$त दिलाने का काम करेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंच को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से तो निरंतर वोट पड़ेगा ही पड़ेगा किंतु इस बार गांव की एक-एक गली से कमल खिलाने का काम करेंगे। पूर्व विधायक सुरेश राठौड ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ज्वालापुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ता है जो की संगठन को दिन—रात मजबूत करने का काम करने के साथ—साथ सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मयंक गुप्ता, राकेश राजपूत, विधायक आदेश चौहान, देवेश वर्मा, योगेश चौहान, देवी सिंह राणा, अनिल अरोड$ा, आदेश सैनी, सुशील चौहान, अमरीश गर्ग, अनु कक्कड आदि सहित बड़ी संख्या उपस्थित रहे।