हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने अभियान चलाकर अलग—अलग स्थानों से तीन आरोपियों को अंग्रेजी व देशी शराब के 79 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान के तहत अलग—अलग स्थानों पर तीन युवकों को अंग्रेजी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। सुशील पुत्र रामपाल निवासी बीएसएनएल आफि के पास कोठारी नगर के कब्जे से 24 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की। प्रभाकर कश्यप पुत्र वीरु कश्यप निवासी कुंज गली खडख़ड$ी को 31देशी पव्वे के साथ दबोचा। दीपक पुत्र राजेंद्र ङ्क्षसह निवासी खस्ता बस्ती चंडीगढ माजरा थाना श्यामपुर को 24 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी क्षेत्र में चोरी छिपे अवैध रुप से शराब बेचने का काम करते हैं।