हरिद्वार।
तीर्थ नगरी की मर्यादा को ताक पर रखने वाले पांच युवकों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई कर धार्मिक मर्यादा का पाठ पढ़ाया युवकों को चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान किया सभी युवक हरियाणा के रहने वाले हैं।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गंगा घाटों पर अमर्यादित कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध आलाधिकारियों के निर्देश पर अपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। तीर्थ नगरी की मर्यादा के खिलाफ कार्य करने वालों का पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की जा रही है। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर चौपाल बनाकर हुक्का पीने की सूचना मिली सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हुक्का पीने वाले युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर आई। पूछताछ में अपने नाम राजेश पुत्र आजाद, अमन पुत्र साधुराम, योगेश पुत्र धर्मवीर, दीपक पुत्र अर्जुन व अंकित पुत्र कैलाश निवासीगण ग्राम रिखाल थाना सदर रोहतक हरियाणा बताया। सभी युवक तीर्थ नगरी में घूमने के लिए आए थे। पुलिस ने युवकों को धार्मिक मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। इससे पूर्व भी गंगा घाट पर नशा करने वाले युवकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा चुकी है।