हरिद्वार।
नशा मुक्त देवभूमि अभियान को को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में कनखल थाना पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया । नशा तस्करी से जुड़े कुछ अन्य नाम सामने आने पर पुलिस ने कार्य शुरू कर दिया है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देखा गया । पुलिस कर्मियों की चेकिंग देखकर उसने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से प्लास्टिक की पुडिया में स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम तूनीनाथ उर्फ टोनी पुत्र सतपाल निवासी काली की ढाल सपेरा बस्ती ऋषिकेश देहरादून बताया। पूछताछ में नशे के धंधे से जुड़े कुछ अन्य नाम सामने आए हैं। जिनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है ।