Uncategorized

कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न की कामना के साथ कि गंगा पूजा

हरिद्वार/कालू।

सोमवार से श्रावण मास शुरू हो चुका है और हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध कावड़ मिले की विधिवत शुरुआत भी हो चुकी है। सोमवार को हर की पौड़ी पहुंचकर हरिद्वार जिलाधिकारी धीरज सिंह एवं एसएसपी प्रेमेंद्र डोबाल ने गंगा पूजन कर कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना मां गंगा से की। रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने आ रहे हैं और गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को लौट रहे हैं। सड़कों पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ घाटों पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती भी की गई है, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। सोमवार को एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई। जब हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र के नजदीक कांगड़ा घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक कांवड़ियां गंगा के तेज बहाव में आकर बहने लगा। तभी मौके पर मौजूद एसडीआरएफ के तैराक आशिक अली, शिवम व आपदा मित्र द्वारा बिना कोई देरी किए कावड़िया को गंगा के बहाव से बाहर निकाल कर सकुशल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए कांवड़िए की पहचान 29 वर्षीय, पवन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। वही दूसरी घटना में बैरागी कैंप में एक व्यक्ति गंगा के तेज बहाव में बह रहा था, घाट पर मौजूद एसडीआरएफ टीम के तैराक रमेश भट्ट व विजय खरोला, ने बह रहे व्यक्ति को सकुशल बचा लिया। जिसकी पहचान 45 वर्षीय गिरीश कुमार के रूप में हुई है। , हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़िए गंगा को मजाक न समझे और सावधानी बरतते हुए गंगा स्नान करें। आपका परिवार घर पर आपका इंतजार कर रहा है। साथ ही घाटों पर कपड़े, पन्नी, कूड़ा, चप्पल ना छोड़े। देवभूमि एवं गंगा की स्वच्छता एवं मान मर्यादाओं को बनाए रखें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *