हरिद्वार।
अगले महीने शुरू हो रहे कांवड मेले की तैयारियों को लेकर एसपी सिटी पंकज गैरोला की अध्यक्षता में मेला कंट्रोल रूम में व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी व सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, सीएफओ अभिनव त्यागी मौजूद रहे। गोष्ठी में व्यापार मंडल, होटल व धर्मशाला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कांवड$ मेले के दौरान वाहनों के आवागमन, व्यापारियों के वाहनों की पार्किंग, सामान की सप्लाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर सुझाव दिए। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों व स्थानीय निवासियों को पास उपलब्ध कराने, माल लाने ले जाने के लिए समय निर्धारित करने, पार्किंग व्यवस्था, कालोनियों में बड़ी गाडि$या ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, मध्य हरिद्वार अध्यक्ष मृदुल कौशिक एवं ज्वालापुर अध्यक्ष पार्षद हरमिंदर विक्की ने जाम, सत्यापन, आवागमन, रानीपुर मोड$ पर अतिरिक्त फोर्स लगाने सहित कालोनियों में बाहरी वाहनों पर रोक लगाने का सुझाव दिया। धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश गौड एवं होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने होटल, धर्मशालाआे की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का सुझाव दिया। बैठक में मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश गौड, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कनखल व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश भारद्वाज, शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार अध्यक्ष मृदुल कौशिक, ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पार्षद हरमिंदर विक्की, पार्षद दीपक कुमार, आकाश शर्मा, भूपेंद्र कुमार, लालजी यादव सहित ज्वालापुर, हरिद्वार सहित समस्त व्यापार मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।