उत्तराखंड हरिद्वार

अग्नि शमन सप्ताह के दौरान  सीआईएसएफ की अग्नि शमन टीम ने बचाव हेतु छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों का प्रशिक्षण दिया 

हरिद्वार।
चिन्मय महाविद्यालय में  सीआईएसएफ बीएचईएल  द्वारा चलाए गए अग्नि शमन सप्ताह के दौरान  सीआईएसएफ की अग्नि शमन टीम द्वारा  आपातकाल में आग लगने  पर उससे बचाव हेतु छात्र छात्राओं  एवं स्टाफ को  अग्निशमन उपकरणों का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ फायर  फाइटिंग विंग के अधिकारी हंसवीर सिंह ने बताया  कि  आग कहीं पर भी लग सकती है उन्होंने कहा कि गर्मियों में आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है हर साल अग्निशमन उपकरणों की अनुपस्थिति और ज्ञान के अभाव में लाखों करोड़ों रुपया का नुकसान हो जाता है। कई बार जान भी गंवानी पड़ती है।
उन्होंने बताया कि आग कितनी प्रकार की लग सकती हैं और किस प्रकार की आग बुझाने में कौन सा अग्निशमन यंत्र प्रयोग किया जाना है  इन सभी उपकरणों  के बारे में जानकारी दी। साथ ही मैदान में  छात्र छात्राओं से उपकरण भी चलवाए गए।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने कार्यक्रम को बहुत ध्यान से सुना और अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग महाविद्यालय घरों या किसी भी सार्वजनिक जगह पर कैसे उपयोग में लाया जाता है अच्छे से प्रशिक्षण लिया।.
कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक उपप्राचार्य  डॉ  पी के शर्मा ने सीआईएसएफ फायर फाइटिंग टीम का आभार व्यक्त किया  और कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम कांत ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ आनंद शंकर सिंह, डॉ दीपिका, डॉ वैष्णो दास शर्मा , डॉ राजीव सक्सेना, डॉ मधु शर्मा,  हिमांशु सिंह,  राकेश लैंडोरा,  अंकुर चौहान,  सुरभि गुप्ता,  दीप्ति, राजवीर सिंह, कुणाल कुणाल कमल मिश्रा,  राहुल कुमार, राजेश कश्यप आदि स्टाफ एवं सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *