-कांवड यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हो देवभूमि आगमन का एहसास: डीएम
हरिद्वार।
आगामी कांवड यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सयम बद्धता व पारदर्शिता से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में आगामी कांवड$ यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए दिये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार का या किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड$ मेले से सम्बन्धित वास्तविक व साइंटिफिक डीपीआर सोमवार तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा एक-एक डीपीआर की गहनता से समीक्षा के बाद ही धनराशि अवमुक्त की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्धता, पारदर्शिता तथा गुणवत्ता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि अस्थायी मेडिकल कैम्प हेतु स्थलों को चयनित करते हुए डॉक्टरों की तैनाती की जाये तथा पर्याप्त संख्या में दवाईयां विशेषकर एन्टी वेनम की व्यवस्था की जाये। एम्बुलेंस तैनाती हेतु स्थलों का चयन किया जाये व यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं की संभावित डिलीवरी हेतु सुरक्षित वैकल्पिक स्थानों को चिन्हित करते हुए कार्य योजना तैयार की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्राईवेट चिकित्सा शिविरों का आयोजन हेतु सीएमआे से द्वारा नियमानुसार अनुमतियां जारी की जाये। जिलाधिकारी ने आधारभूत सुविधाओं एवं अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कांवड$ यात्रा मानसून काल में संचालित होगी। इसलिए कांवड यात्रा मार्गो से छाडियों का कटान एवं सफाई की जाये, विभिन्न स्थानों पर अच्छी गुणवत्ता के शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने सभी शौचालयों को 30 जून तक फंक्शनल करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि करंट लगने के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करते हुए सर्टिफिकेट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराया जाये। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक हो। उन्होंन पूर्ति, बांट माप तथा खाद्य सुरक्षा विभाग को आपसी समन्वय से वृहद अभियान चलाकर होटल, ढाबों पर रेस्ट लिस्ट चस्पा कराने, नाप—ताल यंत्र चैक करने तथा खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी नगर निगम, नगर पालिका, एनएचएआई तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समय से नालों की सफाई करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यात्रा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश नगर निगम हरिद्वार, रूड$की तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। उन्होंने लावारिश गौवंश को पकड$ कर नजदीकी गौशाला में भेजने के निर्देश सभी निकायों के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड$ यात्रा को अपनी विशेष प्राथमिकता में शामिल करना सुनिश्चित करें। कार्य पूर्ण करते हुए सर्टिफिकेट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्ता व पारदर्शिता से कराया जाये तथा प्रत्येक कार्य को प्रोपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाये। कार्यो में लापरवाही या शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दिशा—निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में नगर आयुक्त नन्दन कुमार, राकेश तिवारी, एसपी पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, जितेन्द्र कुमार, सीएमओ डा. आरके सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई डीसी उनियाल, आेम जी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी लोनिवि दीपक कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत दीपक सैनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, आरटीओ कृष्ण चन्द्र, निखिल शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।