हरिद्वार।
मनसादेवी पहाड$ी पर हो रहे भू—स्खलन को देखते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर विशेषज्ञों की टीम ने निदेशक यूएलएमएमसी शान्तनू सरकार के निर्देशन में सोमवार को पुन: मनसा देवी पहाड$ी के भूस्खलन वाले क्षेत्रों का गहन स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजस्व, नगर निगम, लोक निर्माण, राजाजी पार्क, आपदा प्रबन्धन के अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।