Uncategorized

सीडी ने किया ईटीसी के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश

हरिद्वार।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा रूरल बिजनेस इन्क्यूवेटर का स्पोक सेन्टर ईटीसी हरिद्वार में निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। भवन पूर्ण पाया गया, खिड़कियों पर पर्दे लगवाना सुनिश्चित करे और ट्रेनिंग हाल में मुख्य चेयर की तरफ खिड़की को बंद कर आरबीआई का लोगों लगवाए। परियोजना निदेशक को निर्देश दिए गए कि बजट के अनुसार संपादित कार्यों को एई डीआरडीए से थर्ड पार्टी सत्यापन करवाने के उपरांत हस्तांतरित करने की कार्यवाही करे। साथ शासन को पत्र भेजा जाए कि आरबीआई से सम्बन्धित कार्मिकों की तैनाती की जाय, जब तक आरबीआई संचालित नहीं हो रहा तब तक ईटीसी अपने ट्रेनिंग करवाये और देखभाल भी आचार्य ईटीसी को करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान ईई आरडब्लू डी, पीडी डीआरडीए, एईडीआरडीए, आचार्य ईटीसी और जेईआरडब्यू डी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *