हरिद्वार।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदस्य संयोजक जिला गंगा संरक्षण समिति नीरज कुमार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से गंगा संरक्षण के लिये उठाये गये कदमों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में कस्सावान नाले के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ तो यह तथ्य सामने आया कि कि नाले में अभी भी आपत्तिजनक सामग्री डालने की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं आया है। इस पर इस उद्देश्य के निरीक्षण के लिये बनाई गयी समिति के सदस्यों ने अवगत कराया कस्सावान नाले का चार बार संयुक्त निरीक्षण किया गया। उस समय इस तरह का कोई मामला नहीं दिखाई दिया। इस पर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा कस्सावान नाले का जो निरीक्षण महीने में दो बार किया जा रहा है, उसका निरीक्षण महीने में चार बार किया जाये।