Uncategorized

पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण के सैनिक रैली आयोजित

हरिद्वार/रुडक़ी।
जनपद के पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण के लिए स्टेशन हेडक्वार्टर रुड$की व बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर रुड$की द्वारा पूर्व सैनिक रैली का आयोजन सोमवार को बंगाल इंजीनियर ग्रुप सेंटर के हाजी पीर स्टेडियम में किया गया।  जिसमें स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर केपी सिंह, मिलिट्री अस्पताल कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस भाटिया, ईसीएचएस अधिकारी कर्नल अहलावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर डा. सरिता नेगी पंवार, विभिन्न सैनिक संगठनों के पदाधिकारी सहित 30 पूर्व सैनिकों व आश्रितों ने भाग लिया। पूर्व सैनिकों की समस्याआें के तत्काल समाधान के लिए विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाए थे। जिनमें प्रमुख रूप से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हरिद्वार, रिकर्ड बंगाल इंजीनियर ग्रुप, ईसीएचएस, वेतन कार्यालय बंगाल इंजीनियर ग्रुप डेंटल हॉस्पिटल रुड$की, मिलिट्री हॉस्पिटल रुड$की, सीडीएस इलाहाबाद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी गणमान्य अतिथियों ने पूर्व सैनिकों की समस्याआें के समाधान हेतु केंद्र, राज्य सरकार एवं सैनिक पुनर्वास संस्था उत्तराखंड द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में सभी पूर्व सैनिकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी व सैनिकों की समस्याआें के समाधान के लिए सभी विभागों को भी आगाह किया।साथ ही पूर्व सैनिकों की समस्याआें का निस्तारण तुरंत व प्रभावी ढंग से निस्तारित किया जाए पर भी विचार करने की अपील की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *