उत्तराखंड हरिद्वार

राष्ट्रीय चिन्तन शिविर में सरकारों से की किसानों के हित में कार्य करने की अपील

हरिद्वार।
भाकियू प्रधान के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में गन्ना राज्य मंत्री यूपी संजय सिंह गंगवार हरिद्वार के वीआईपी घाट पर किसानों की समस्याएं जानने पहुंचे। भाकियू प्रधान के राष्ट्रीय चिंतन शिविर का समापन मुख्य अतिथि स्वामी दर्शन भारती द्वारा हरिद्वार के वीआईपी घाट पर हजारों किसानों की उपस्थिति में देश और प्रदेश की सरकारों को किसान हित में कार्य करने की अपील से साथ किया गया।
इस अवसर पर दर्शन भारती ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों की दिक्कतों के बारे अवश्य चिंतन करने की जरूरत है। किसानों की मूल भूत सुविधाआें का ध्यान रखना प्रदेश सरकार का कर्तव्य है क्योंकि प्रदेश का हर मंत्री हर विधायक हर प्रशासक मूल रूप से किसान है। आेर पूरे देश में ऐसा ही है तो ये किसानों के बच्चे है और फिर भी किसान ही उपेक्षित है। प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रवि पंवार ने कहा वैसे तो पूरे देश में किसानों का लगभग वही हाल है पर थोड$ी ज्यादा दिक्कत पहाड$ी राज्यों में है, खासकर उत्तराखंड में हिमाचल ने तो फिर भी अपने आप को संभाल लिया है वहां की सरकार ने वहां के किसानों के लिए बहुत कुछ किया है। अगर हम अपने प्रदेश उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर सरकार रवैया किसानों के प्रति उदासीन है। समय पर बीजों की उपलब्धता न होना कीटनाशकों की भारी कमी भंडारण की समस्या पहाड$ एक दुर्गम क्षेत्र है, जहां भंडारण की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए लेकिन सरकार इस दिशा में कुछ नहीं कर रही है एक और चीज दो हमारे प्रदेश में होनी चाहिए, ढुलाई भत्ता— ढुलाई भत्ते की अत्यंत आवश्यकता है, अगर ढुलाई भत्ता कि सरकार किसानों के लिए व्यवस्था करें तो किसानों का इसका बहुत फायदा होगा किसान खेती की तरफ आकर्षित होंगे। पानी की भारी दिक्कत है पुराने प्रातिक जो स्रोत है, उनको चालू करने की आवश्यकता है। बिजोलिया को खत्म करने की आवश्यकता है गांव—गांव जाकर किसानों को हाईटेक खेती की प्रशिक्षण की व्यवस्था सरकार हो तो इससे पलायन भी रुकेगा और प्रदेश का किसान समृद्धि की आेर अग्रसर होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान ने कहा कि किसानों के सभी मुद्दों को लेकर अगर सरकारों ने अपना रवैया नहीं बदला तो भाकियू प्रधान उनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजीव डांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहतक सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक भूदेव प्रधान देव, समस्त राष्ट्र की टीम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार और पूरे प्रदेश की उनकी टीम, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष वेदपाल हुड्डा एवं समस्त प्रदेश के पदाधिकारी उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी डीएस रावत प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण बिष्ट प्रदेश मंत्री शशांक पाल, प्रदेश प्रमुख महासचिव मुकेश बिष्ट, गढ$वाल मंडल मीडिया प्रभारी सर्जन बढ$ानी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार सुरेंद्र ठाकुर और हरिद्वार जिले के समस्त पदाधिकारी, जिला महासचिव महेश पेटवाल और देहरादून जिले के पदाधिकारी, नैनीताल जिला अध्यक्ष राजेंद्र कांडपाल और उनके पदाधिकारियों के साथ साथ हजारों किसान मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *