Uncategorized

राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तराखंड के बालक-बालिका ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

हरिद्वार।
प्रथम यूथ(अंडर-18) राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में आज तीसरे दिन उत्तराखंड के बालक-बालिकाआें द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव चेतन जोशी (उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन उत्तराखंड) में प्रतियोगिता में भारत के समस्त राज्यों के 110 के लगभग बालक-बालिका खिलाड$ी प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही 15 की लगभग ऑफिशल्स तकनीकी अधिकारी एवं अन्य राज्यों के कबड्डी समूह के सचिव व अध्यक्ष प्रतियोगिता में प्रतिभा कर रहे हैं।
सोमवार को बालक-बालिकाआें की लीग मैच समाप्ति के पश्चात प्री—क्वार्टर मैच से हुई। जिसमें बालक वर्ग में हरियाणा ने विदर्भ को, राजस्थान में दिल्ली को आंध्र ने, कर्नाटक को गोवा ने, छत्तीसगढ$ को उत्तराखंड ने, तमिलनाडु को साइन ने उत्तर प्रदेश को हराकर क्वार्टर फाइनल हेतु प्रवेश किया। बालिका वर्ग में राजस्थान में कर्नाटक को महाराष्ट्र ने, मध्य प्रदेश को हिमाचल ने, दिल्ली को तमिलनाडु ने, पश्चिम बंगाल को हरियाणा ने, पंजाब को उत्तराखंड ने, बिहार को साइने तेलंगाना को उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ$ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
कबड्डी प्रतियोगिता से ’प्रथम यूथ एशियाई चैंपियनशिप’ जो की आने वाले समय में ’बहरीन’ में आयोजित होनी है जिसमें भारत की यूथ टीमों का चयन होना है। प्रतियोगिता में अर्जुन अवार्ड ममता पुजारी, मंजीत चिल्लर, संजीव बालियान, उपेंद्र मलिक (कोच यूपी योद्धा) द्रोणाचार्य अवार्ड बलवान सिंह के अतिरिक्त उत्तराखंड कबड्डी संगठन के अध्यक्ष महेश जोशी, प्रतियोगिता मुख्य तकनीकी अधिकारी कुलदीप गुप्ता, एलएनएस राणा, हितेश सिक्का, मनोज नेगी, जयदेव, नितिन राठी, सतीश कलोनी, अंजेश, आशीष, गजेंद्र, मनीष, रिशिपाल, दिनेश कैथुरा  इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *